कोंडागांव सत्यसाईं मंदिर में बाबा के जन्मोत्सव पर अखंड भजन हुआ सम्पन्न
2 months ago
11/11/2024 7:24 PM
Hari singh Thakur
कोंडागांव सत्यसाईं मंदिर में बाबा के जन्मोत्सव पर अखंड भजन हुआ सम्पन्न
कोंडागांव –कोंडागांव जिला के अंतर्गत साईं मंदिर में भगवान सत्यसाईं बाबा की जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष की भांति 9 नवंबर से 10 नवंबर तक 24 घंटा का अखंड भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
आपको बता दे कि भगवान श्री सत्य साई बाबा की असीम कृपा से कोंडागांव में अनवरत लगभग 18 साल से अखंड भजन चल रही है और इस वर्ष भी कोंडागांव साईं मंदिर में विश्व अखण्ड भजन बहुत ही सुन्दर तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसमें अलग अलग जिला से इस सत्यसाई भजन में शामिल होने पहुचे भक्तों जैसे कोंडागांव के ग्राम मातेंगा, सिंगनपुर, फरसगांव, आलोर, बुनागांव, सुकुरपाल, चरकई, माकड़ी एवं कोण्डागांव से भक्त सम्मिलित हुए। मुख्य रूप से कोंडागांव जिला अध्यक्ष धनराज कुलदीप मधुर संगीत के साथ साईं भजन की अपनी सुंदर भजन की प्रस्तुति दिया । जो इस सुमधुर भजन गायन से सबका मन मोह लिया। साथ ही सम्माननीय श्री एच0भट्ट सर ( रायपुर) का पूरे समय भजन में अपनी बेहतरीन लीड करते हुए उनका खास अवसर मिला । जिला कांकेर से गोपी रवानी , ग्राम पल्लीभाटा जिला बस्तर से हरिसिंह ठाकुर एवं ऑर्गन मास्टर डीकेस ने अपनी उपस्थिति दी । इस कार्यक्रम के सम्पूर्ण समय में लगभग 125 भक्त आध्यात्मिक लाभ लिए।
अंत मे भगवान बाबा की मंगलाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।