सोनाबाल में श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने लग रहा श्रद्धालु भक्तों का तांता
25/12/2024 3:17 AM
कोंडागांव — कोंडागांव विकास खंड के ग्राम सोनाबाल में श्रीमद्भ भागवत कथा का आयोजन ब्रिजलाल ठाकुर / बिमला ठाकुर बड़े भाई भगत सिंह ठाकुर / ताराबाई ठाकुर व उनके सुपुत्र नरेंद्र ठाकुर/ पूनम ठाकुर के गृह निवास में बड़े ही भक्तिमय वातावरण के साथ 20 दिसम्बर से 28 दिसंबर तक भागवत कथा प्रारम्भ हुआ है। 24 दिसम्बर की कथा में भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव का मनोरम झांकी के साथ श्रोता के मन को मोह लिया । भागवत कथा वाचक श्री शर्मा ने सुरमय गीतमय भक्तिमय वातावरण के उनके प्रखर मुखारविंद से भगवान कृष्ण की चरित्र का सुंदर बखान भक्तों को भगवतमय अमृत की रसपान कराया जा रहा है । कहा आप अपने जीवन को भगवतमय बनाये यही जीवन का उत्तम सार है। जब तक हमारे जीवन मे प्रेम,और शांति रूपी भावना हमारे अंतर मन मे नही होगी तब तक हम सच्चे भक्त नही कहला सकते।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
भागवत कथा का श्रवण करने श्रद्धालुओं का भीड़ दिन बा दिन उमड़ते ही जा रहा है कार्यक्रम स्थल पर गांव शहर से पहुंचे हुए सभी वर्ग के श्रद्धालु जनों का आगमन हो रहा है।