हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

विधानसभा के भानपुरी ब्लॉक मे काँग्रेसियों ने सादगीपूर्ण मनाई स्व. इंदिरा गांधी की जयंती…

20/11/2024 5:22 PM

Hari singh Thakur

 विधानसभा के भानपुरी ब्लॉक मे काँग्रेसियों ने सादगीपूर्ण मनाई स्व. इंदिरा गांधी की जयंती…

ग्राम पंचायत केशरपाल मे काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सादगीपूर्ण मनाई स्व. इंदिरा गांधी की जयंती

इंदिरा की कार्यशैली, त्वरित निर्णय की क्षमता व विपक्षी पर आक्रामक तेवर ने ही उन्हें आयरन लेडी के खिताब से नवाजा – अभिषेक

हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

 

 

केशरपाल :/ भानपुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशरपाल में सरपंच रामदेव कश्यप के नेतृत्व मे काँग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा स्व.इंदिरा गांधी की सादगीपूर्ण तरीके से जयंती मनाई।समस्त कॉंग्रेसजनों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
युवा काँग्रेस के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक बाजपेयी ने उनकी जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा,देश की राजनीति में पहली बार पुरूष वर्चस्व को चुनौती, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण, राजाओं के प्रिवी पर्स की समाप्ति, चीन के मुखर विरोध के बावजूद सिक्किम का भारतीय गणराज्य में विलय,भारतीय सेना के आगे लगभग एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण,कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ अपनी शर्तों पर शिमला समझौता, विश्व भर के विरोध और प्रतिबंधों की धमकी के बावजूद भारत का पहला परमाणु विस्फोट आज यह सोच कर भी रोमांच हो आता है कि भारत में कोई एक ऐसी प्रधानमंत्री भी हुई थी जिसने देशवासियों को राष्ट्रीय गौरव की इतनी सारी वजहें दी।

मौजूदा समय में देश की जो हालत है उसमें देश को एकजुट रखने और दुनिया में भारत की ताकत का लोहा मनवाने के लिए इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते पर ही चलने की जरूरत है। श्रीमती गांधी ने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री रहते वैश्विक क्षितिज पर भारत की बुलंदियों का जो झंडा गाड़ा उसका लोहा विकसित देश भी मानते रहे। उनकी कार्यशैली, त्वरित निर्णय की क्षमता तथा विपक्षी पर आक्रामक तेवर ने ही उन्हें आयरन लेडी के खिताब से नवाजा। ऐसे में सभी कांग्रेसजनों का यह कर्तव्य है कि खुद को इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते के अनुकूल ढालें और उसी रास्ते पर चल कर देश को समृद्ध और ताकतवर बनाने में सहयोग करें।

इस दौरान ब्लॉक युवा काँग्रेस अध्यक्ष अनील बघेल सहित अन्य कॉंग्रेसजनों द्वारा भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया…

इस अवसर पर सरंपच ग्राम पंचायत केशरपाल रामदेव कश्यप,उपसरपंच लक्ष्मीनाथ यादव,पंच शिवनाथ कश्यप, वासु यादव,रुपनाथ यादव,ग्यानु कश्यप, लेबो राम कश्यप, हेमराज कश्यप, उमेश यादव, महेश यादव, गणेश बघेल, बेनूराम आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31