कोलवाल में पांच गांव परगना मंडई मेला हुआ संपन्न
19/12/2024 9:02 AM
कोलवाल में पांच गांव परगना मंडई मेला हुआ संपन्न
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:
बकावंड — बस्तर जिले के अंतर्गत बकावंड विकखण्ड के ग्राम कोलावल के क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मंडई का शुरुआत होता है, सालों वर्षों से चलने वाला परंपरा प्रदर्शित होता है, देवी देवताओं का पूजन परिक्रमा 2 किमी तक देवी देवताओं के साथ लोग चलते हुए प्रदर्शित किया जाता है,
, हमारा इस तरह से अनेकों परंपरा को दर्शाता है, इस परंपरा में और विशेष रूप में उपस्थित क्षेत्र के देवी-देवता सामिल प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बना जनप्रतिनिधियों काआगमन स्वागत भी किया गया गांव में माटी पुजारी उदनाथ बेसरा माता पुजारी रविंद्र नाथ बेसरा नायक पासरूराम बेसरा मावली पुजारी फूल सिंह बेसरा पुजारी परिवार के मूखया परीस राम बेसरा पूर्व जनपद अध्यक्ष मंडई में जमावड़ा बड़ी संख्या में राजमोहल से जुड़ता परमपराओं का बचाये रखना जरूरी होगा जगदलपुर से कोलावल राय रतनपुर पड़ागढ़ तक जोड़ता है
इसके बाद केसरपाल मंढ़ाई मेला का शुरुआत पांच गांव परगना कोलावल से सुरु होता है अनेकों प्ररगना इस प्रकार होता है सभी क्षेत्र वासी को हार्दिक शुभकामनाए दी मनीराम कश्यप परीस राम बेसरा ,फुलेश्वर पांडेय अशोक ठाकुर ओमप्रकाश गुप्ता सुदर्शन बेसरा सरपंच शंतुककशयप उपसरपंच क्षेत्र सिराह गुनिया मांझी चालकी नाईक पटेल आधांरी फुलवारी माता भीमा मावली पिंरनता धारनी मानी गुनी देवी-देवता सामिल रामसिंग बेसरा परमूख मगलु बेसरा। शामिल प्रमुख थे।