प्रति वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया गया भादों मेला
4 months ago
02/09/2024 11:56 AM
Hari singh Thakur
बस्तर जगदलपुर — प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी भाद्रपद कृष्ण पक्ष 13 दिनांक 31/08/2024 दिन शनिवार को भादो मेला मनाया गया । रियासत कल से कचरा पार्टी परगना में खांडा कंकलिंदेवी दौड़ा वृक्ष के नीचे बस्तर महाराजा के आदेश से पेमसाय धाकड़ ने मंदिर का स्थापना किया । रियासत काल से यह बाजार बनाने का रस्म भदोबाजार देवीबोहरानी का नेंग नियम से किया जाता है ।इस भदोबजार में कचरा पार्टी परगना के 82 गांव में घूम-घूम कर सोमारू मांझी केशबो चालकी के द्वारा चंदा मांग कर किया जाता है समस्त गांव के लोगो के द्वारा अपने देवगुड़ी में पूजा कर उस सामग्री एवं लकड़ी का रथ , बास का डोली ,कीड़ा थापा,बली हेतु , भेड़,बकरा, मुर्गी लेकर आते है । अच्छे फशल गांव खुशाल रहे इस हेतु से देवी से प्रार्थना किया जाता है ।समय- समय पर बस्तर महाराजा कमलचंद भंज देव का आगमन होते रहता है ।इस देवी बौहरानी के बाद ही धान नवाखानी दिन के अनुसार मनाया जाता है।और बिरिनपाल के ग्रामीण के द्वारा दिनांक 16/09/2024 को विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा हेतु देरी गदाई के लिए टॉपर जंगल से सरगी वृक्ष के टहनी काटकर सिराहसार भवन में 11:00 बजे पहुंचाया जाएगा । और डेरी गाड़ी का रस संपन्न होगा। उसे टहनी को दिनांक 4.10.2024 को जोगी लाड़ी बिरिंपाल के लोगों के द्वारा बनाया जाता है। और लाडी के नीचे जोगी जी को बैठाया जाता है ।इस कार्य हेतु जयराम पटेल, अनंतराराम कोटवार, रुपसाय नाग का विशेष सहयोग रहता है।यह जानकारी पुजारी वंशज पदमनाथ ठाकुर के द्वारा दिए गया ।