हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

संलग्न डॉक्टर के भरोसे बस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

31/07/2024 9:40 PM

Hari singh Thakur

बस्तर न्यूज़ –बस्तर विधायक  लखेश्वर बघेल ने बुधवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में पहुंचे उक्त दौरान विधायक श्री बघेल सर्वप्रथम दवाई वितरण कक्ष में पहुंचकर दवाई के विषय में जानकारी ली मौसमी बीमारी को देखते हुए सभी दवाई हैं की नहीं इसकी जानकारी ली दवाई केंद्र भी प्रशिक्षणार्थीयों के भरोसे चल रहा हैं जो स्थायी कर्मचारी हैं वो भी अपनी ड्यूटी से विलम्ब उपस्थिति 

निरिक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोतमा में पदस्थ डॉक्टर श्री भोई ने बताया कि मुझे ड्यूटी के लिए यहां अटैच किया गया हैं मेरी ड्यूटी रोतमा में हैहमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

 

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी. एन.शांडिल्य ने अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों के विषयवार जानकारी देते हुए बताया कि यंहा डॉक्टर 2 पद जितने भी पोस्टेड डॉक्टर एमबीबीएस एक डाक्टर पदस्थ है ! चार पद स्पेशलिस्ट का हैं ! सभी पद रिक्त हैं, एक ही एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थ हैं और स्वयं मै हूँ दो अन्य डॉक्टर हैं उन्हें भी अटैज दूसरों जगह पर किया गया हैं जो की एक भानपुरी सिविल अस्पताल में अटैज हैं ।एक जगदलपुर केंद्रीय जेल में पदस्थ है। चार स्पेशलीस्ट वो अलग अलग जगहों पर अटैज में हैं। विकासखंड बस्तर होने के वजह से यंहा ब्लॉक स्तरीय मुख्यालय भी हैं मेन रोड से जुड़ा हुआ हैं आधी रात को भी डॉक्टरों की जरूरत पड़ती हैं लेकिन एक डॉक्टर के भरोसे पर इतना बड़ा अस्पताल चलाना मुमकिन नहीं हैं।

डॉक्टर नहीं होने के वजह से बस्तर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से सेवाएं ली जा रही हैं

बस्तर विधायक ने खंड चिकित्सा अधिकारी  शांडिल्य से अस्पताल के डॉक्टर की सेटअप की जानकारी मांगी हैं बस्तर विधायक ने कहा की डॉक्टरों की जो समस्या बनी हुई हैं उसे जल्द डॉक्टरों की व्यवस्था की जायेगी उसका शासन बात कर कोई निराधार निकाला जायेगा

लैब कक्ष में पहुंचकर बस्तर विधायक  लखेश्वर बघेल ने सुगर, बी.पी.का जाँच करवाया जो निरिक्षण में आये थे उन्होंने भी अपना जाँच कराया।

श्री बघेल ने अस्पताल परिसर में स्वछता बनाये रखने का निर्देश देते हुए कहा की जिस तरह यंहा के डॉक्टर भी अलग-अलग जगहों पर पदस्थ हैं वैसे ही यंहा की स्वछता भी बहुत अस्त-व्यस्त हो गई है।

अस्पताल में पेयजल की समस्या पर कर्मचारीयों द्वारा अवगत कराया गया जिस पर विधायक ने तुरंत निराकरण करते हुए नगर पंचायत बस्तर के नेता प्रतिपक्ष अनिल परिहार को शुद्ध पानी व्यवस्था कराने की बात कहीं हैं

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031