जगदलपुर, 09 जून 2024/ राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत अंधत्व निवारण जागरूकता के तहत 9 जून 2024 को स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर में एनुअल एकाइन छत्तीसगढ़ स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान उक्त कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के नेत्र विशेषज्ञों के साथ ही विभिन्न राज्यों के ख्यातिप्राप्त नेत्र विशेषज्ञ सम्मिलित होकर लोगों के जीवन में उजियारा लाने अंधत्व निवारण कार्यक्रम को मानवीय संवेदनाओं के साथ चंहुओर पहुंचाने का संकल्प लिया। इस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य विभाग के भी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।