पुलिस जवान चला रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन,मिली बड़ी सफलता
10/05/2024 6:41 PM
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
बीजापुर न्यूज़ — पुलिस-नक्सली एनकाउंटर मामला.की मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर. मारे गए नक्सलियों की बढ़ सकती है संख्या. घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार किए गए बरामद. तीन जिले के जवान निकले हैं एंटी नक्सल ऑपरेशन पर. 11 घंटे से जारी है एनकाउंटर. बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से DRG, STF, COBRA और CRPF के करीब 1200 जवान निकले हैं एंटी नक्सल ऑपरेशन पर. सुबह 6 बजे से जारी है एनकाउंटर. बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी के हिंट पर लॉन्च किया गया है
Read Also:
ऑपरेशन. बस्तर IG, DIG समेत तीन जिले के SP बनाए हुए हैं ऑपरेशन और एनकाउंटर पर नजर. पुलिस विभाग में पदस्थ विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर, आधिकारिक पुष्टि नहीं. गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों में जारी है मुठभेड़.
सुबह 6 बजे से जारी है एनकाउंटर. बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी के हिंट पर लॉन्च किया गया है ऑपरेशन. बस्तर IG, DIG समेत तीन जिले के SP बनाए हुए हैं ऑपरेशन और एनकाउंटर पर नजर. पुलिस विभाग में पदस्थ विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर, आधिकारिक पुष्टि नहीं. गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों में जारी है मुठभेड़.