जल जंगल जमीन की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य –लखेश्वर कश्यप
2 weeks ago
04/11/2024 9:49 PM
Hari singh Thakur
जल जंगल जमीन की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य –लखेश्वर कश्यप
बकावंड —बकावंड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम नेगानार में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के बस्तर जिला अध्यक्ष लखेश्वर कश्यप के नेतृत्व में जल जंगल जमीन स्थानीय भर्ती एवं जमीन अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों के बिच विशेष चर्चा किया।
वही सभा को संबोधित करते हुए लकेश्वर कश्यप ने आगे कहा जल जंगल जमीन के रखवाले है हम आदिवासी मूल निवासी लोग। प्रत्येक गांव में 30 % जमीन को चाराघा,गाय गौठान,तालाब, जंगल से जीवन यापन एवं शासन की विकास कार्य के लिये सुरक्षित करना अनिवार्य है। आज बाहरी लोगों यंहा हमारे ही आदिवासी भाइयों के जमीन को धड़ल्ले से कब्जा कर है और हम हाथ धरे बैठे हुये है आज हम सबको एक जुट होकर हक की लड़ाई के लिये सामने आना पढ़ेगा तभी हम जल जंगल जमीन को बचा पाएंगे अन्यथा बाहरी लोग यंहा आके कब्जा करने का खेलम खेला करते रयेंगे। गांव के पूर्व से निवासरत लोग अपने काबिज जमीन से भी वंचित होना पड़ रहा है और बाहरी व्यक्ति जमीन को धड़ल्ले अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे है। उन्हे ग्राम सभा के माध्यम से उन्हें बहुत जल्द रोकने का जिला प्रशासन से मांग कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने मांग करयेंगे। इस अवसर में उपस्थि लच्छू कश्यप,शंकरलाल बघेल, आदि गांव के प्रमुख लोग मौजूद रहे।