बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने की दस लाख रुपए मुआवजे की मांग
3 weeks ago
15/11/2024 7:08 PM
Hari singh Thakur
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में रायपुर ले जाए गए ग्रामीण की हृदयाघात से मौत
बकावंड –जिले के ग्राम पंचायत बकावंड के पुजारीपारा निवासी पदम भद्रे पिता स्व साधु (69) क़ो जनजनजाति गौरव दिवस के राजधानी रायपुर के कार्यक्रम के लिए 13 नवम्बर बुधवार को शासकीय व्यवस्था से रायपुर ले जाया गया था कार्यक्रम से वापसी के दौरान केशकाल के सिंगनपुर गुलबापारा के समीप तालाब में स्नान कर सूर्य नमस्कार करते हुए शुक्रवार क़ो प्रातः सुबह करीब 5 बजे हृदयघात से उनकी मृत्यु हो गई।
पदम भद्रे अपने निवास स्थल से रायपुर जनजाति गौरव दिवस एवं अन्तराजीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में उपस्थित होकर वापस आ रहे थे वे अलेख महिमा के सम्प्रदाय से जुड़े धार्मिक प्रवित्ति के व्यक्ति थे।
पदम भद्रे के सहयोगी साथियों द्वारा आनन-फानन में केशकाल थाना में उनकी विवेचना कराई गई जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम कर परिवार एवं उनके साथियों को सूचित कर सुपुर्द किया गया तथा शुक्रवार को देर शाम गृह ग्राम बकावंड में उन्हें समाधि दी गई।
बस्तर विधायक बघेल को जैसे ही घटना की सुचना मिली तुरंत शोक व्यक्त कर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाये व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारों को यह पर दुख सहने की शक्ति दे।
पदम भद्रे गरीब परिवार से तालुक रखते हैं जिनके पीछे चार बच्चे एवं भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गये इस दुख की घड़ी में श्री बघेल ने राज्य सरकार से 10 लाख रूपये की मुआवजे की मांग की हैं