कोंडागांव —/-छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के अंदरूनी क्षेत्र एक छोटी सी गाँव आलोर जो की पहाड़ियों पर स्थित गुफा मंदिर में विराजमान , माता लिंगेश्वरी, जिसके दर्शन मात्र से निसंतान दम्पतियों को सन्तान की प्राप्ति होती है । इस पवित्र जगह पर कई अन्य राज्यों से भी लोग
पहुँचते है । निः संतान दंपति संतान की प्राप्ति की कामना करते हैं। जो साल में एक बार खुलने वाला गुफा माँ लिंगेश्वरी मंदिर इस साल 18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को खुलेगा । जिसका निर्णय मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बैठक कर लिया गया हैं ।
देवताओं की धार्मिक आस्था के लिए पूरे विश्व में प्रख्यात बस्तर की खूबसूरत वादियों में शिवलिंग के अवतार में माता लिंगेश्वरी विराजमान है । जो ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में मां लिंगेश्वरी विराजमान है, जहां हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त अलग-अलग राज्यों से मन्नत की कामना लिए दर्शन करने आते हैं। अधिकांश निसंतान दंपती संतान की प्राप्ति के लिए माता के दर्शन करने आते हैं । इस साल श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का गुफा आगामी 18 सितंबर दिन बुधवार को खोला जाएगा, मंदिर में भक्तों का प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है, श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर से ही माता के दर्शन करने होंगे। श्रद्धालुओं को माता लिंगेश्वरी मेला का बड़ी बेसबरी से इन्जार रहता है। छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए माता के दर्शन को पहुचते है।