हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

महतारी वंदन योजना से लाभान्वित बहनों ने जिले के दूरस्थ ईलाके चांदामेटा एवं कोलेंग में सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी

19/08/2024 7:13 PM

Hari singh Thakur

 

महतारी वंदन योजना से लाभान्वित बहनों ने जिले के दूरस्थ ईलाके चांदामेटा एवं कोलेंग में सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी

 हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

 

रक्षासूत्र बंधवाकर जवानों ने बहनों को दिया आशीर्वाद

 

जगदलपुर, 19 अगस्त  भाई-बहन के अमर प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को महतारी वंदन योजनांतर्गत लाभान्वित बहनों सुनीता कुंजाम,सोमड़ी मण्डावी,पायके पोयाम,पालो कश्यप,सावित्री,फगनी सेठिया आदि ने जिले के दूरस्थ ईलाके चांदामेटा एवं कोलेंग में सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु जीवन की कामना की। वहीं इस सुदूर ईलाके चांदामेटा एवं कोलेंग में सेवा देने वाले सीआरपीएफ जवानों ने रक्षासूत्र बंधवाकर बहनों को आशीर्वाद दिया। साथ ही महतारी वंदन योजना से लाभान्वित बहनों ज्योति नाईक,शान्ति नाग,लिपिका सरकार,कविता

झा,सुभाषिनी कश्यप,विनीता यादव,रेहाना बेगम एवं ममता साहू ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 5 वीं बटालियन परपा जगदलपुर के जवानों को राखी बांधकर उनकी लम्बी आयु की कामना की। इन जवानों ने भी बहनों को आशीष प्रदान किया। इस मौके पर जवानों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के लिए स्थानीय बहनों के राखी ने उन्हें अपने घर-परिवार की दूरी को कम कर दिया और परिवार की तरह स्नेह-सम्मान मिला। इस दौरान सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट द्वय श्री पंकज सरोज एवं  अमित श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 5 वीं बटालियन परपा के निरीक्षक  राजा बाबू,बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना सैमसन सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका मौजूद रहे।

 

 

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031