स्थापना दिवस के अवसर पर एफ/ 188 बटालियन के.रि.पु.बल पुसपालघाट द्वारा वृक्षारोपण अभियान ।
5 months ago
27/07/2024 4:08 PM
Hari singh Thakur
स्थापना दिवस के अवसर पर एफ/ 188 बटालियन के.रि.पु.बल पुसपालघाट द्वारा वृक्षारोपण अभियान ।
(जसकेतन सेठिया )
बस्तर न्यूज -27 जुलाई को के.रि.पु.बल के स्थापना दिवस के अवसर पर एफ/ 188 वी वाहिनी पुसपालघाट बस्तर में भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटा० केरिपुबल के निर्देशन में बस्तर के सुदूरवर्ती नक्सलग्रस्त क्षेत्र में छायादार व फलदार वृक्षो का पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कम्पनी कमान्डर बन्नाराम (सहा. कमा.) एवं एफ/ 188 बटा० के अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों द्वारा कैम्प परिसर के चारो तरफ वृक्षारोपण किया गया,। जिसमें विभिन्न प्रजाति के लगभग 300 पौधे लगाए गए। एफ/ 188 वी वाहिनी अपने कार्य क्षेत्र में परिचालनिक (ऑप्स) कर्तव्यो का निर्वहन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगो को जागरूक करने, युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रमो का आयोजन करती रही है।
इस अवसर पर कम्पनी कमान्डर बन्नाराम (सहा. कमा.) ने पौधारोपण के महत्व को समझाया तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्रकृति का संरक्षण करने की वचनवद्वता दिलाई तथा वृक्ष ही जीवन का नारा दिया और बताया पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है, इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है ।इस तारतम्य में सी.आर.पी.एफ. के इस कार्य की ग्रामीणो ने काफी सराहना कि।