जगदलपुर 08 जुलाई कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सोमवार को जिला संयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर, कौशल विकास प्राधिकरण,आधार सेंटर, उप पंजीयक कार्यालय, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई, हथकरघा, विद्युत सुरक्षा, उप पंजीयक सहकारिता, श्रम न्यायालय, योजना एवं सांख्यिकी, पीएचई,अंत्यावसायी, खनिज विभाग, श्रमपदाधिकारी, उप पंजीयक वाणिज्यिक कर (पंजीयक एवं मुद्रांक) निर्वाचन शाखा, जिला विपणन अधिकारी और स्थानीय निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने संयुक्त कार्यालय के कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति का संज्ञान लिया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में शिक्षा विभाग के संलग्न अधिकारियों को मूल विभाग में वापसी का संज्ञान लिया। योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अभिलेखों को समिति के माध्यम से मूल्यांकन करवाकर निष्पादन करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी कार्यालय में बैठक व्यवस्था को दुरूस्त करके आसपास साफ-सफाई करवाने कहा, साथ ही परिसर के पार्किंग स्थल में फैले मलबा और झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। संयुक्त कार्यालय में तीनों फ्लोर स्थित कार्यालयों के संकेतक लगाने की व्यवस्था करने कहा।