हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

बस्तर विकास खण्ड में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान ( FLN ) के तहत 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण

14/06/2024 1:52 PM

Hari singh Thakur


बस्तर न्यूज़ —मग्र शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिये और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान(FLN) के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बस्तर जिला के विकासखंड बस्तर में कक्षा 1 से 3 तक पढ़ने वाले सभी शिक्षकों का ऑफलाइन प्रशिक्षण किया जा रहा है । यह प्रशिक्षण बस्तर में 3 जोन केंद्र SAGES भानपुरी , बालक आश्रम शाला मुंडा गांव तथा बीआरसी भवन बस्तर में संचालित किया जा रहा है । शिक्षकों को प्रशिक्षण जिला स्रोत समूह ( DRGs) के द्वारा दिया जा रहा है जिसमें LLF के ब्लॉक अकादमी समन्वकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है । प्रशिक्षण का फील्ड पर संचालन , मार्गदर्शन एवं सतत मॉनिटरिंग BEO व BRCC जी द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक जोन में विजिट कर किया जा रहा है । साथ ही राज्य स्तर पर राज्य स्रोत समूह ( SRGs ) द्वारा इस प्रशिक्षण की गुणवत्ता हेतु मॉनिटरिंग की जा रही है ।


यह प्रशिक्षण तीन समय अवधि में, प्रथम 10 जून से 15 जून 2024 , द्वितीय 24 जून से 29 जून 2024 , तथा 1 जूलाई से 4 जुलाई 2024 तक ,कुल 9 बैच क्रमशः 3 व 2 बैच में संचालित किया जा रहा है जिसे राज्य के आदेश अनुसार 30 जून से पहले ही संपन्न किया जाना है । इसके पूर्व कक्षा 1 से 5 तक के सभी शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN) के तहत 2 से 6 जून तक ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया है । इस प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN) के लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु ” भाषा एवं संख्या ज्ञान के चार खंडी मॉडल ” , जिसमें भाषा के अंतर्गत मौखिक भाषा विकास , डिकोडिंग , पठन व लेखन तथा गणित के अंतर्गत मौखिक गणित बातचीत , मुख्य दक्षताओं पर कार्य , अभ्यास पुस्तिका पर कार्य और खेल-खेल में गणित तथा इसके अलावा ‘ नवाजतन ‘ पर बिंदुवार एवं डेमो आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

अनुभव के आधार पर प्रशिक्षण में अधिक से अधिक गतिविधियों पर डेमो करके गतिविधियों पर स्पष्ट समझ बनाई जा रही है जिससे इसे कक्षा कक्ष की प्रक्रिया में लागू करने में दिक्कत नहीं होगी जिससे निश्चित रूप से बच्चों के सीखने के स्तर एवं ज्ञान में वृद्धि होगी । इसी प्रकार जोन 01 में LLF से सनत और प्रमेंद्र और DRG भारती वर्मा , अल्का पाण्डेय और आयतुराम , जोन 02 में LLF से संजय , सुभाष , गोकुल और DRG श्रीमती कृष्णा बघेल , डमरू दास जोन 03 में LLF से सुरेंद्र, भारत, हेमप्रकाश, मदन और DRG कृष्णा सिंह ठाकुर, गोमती यादव, श्रीधर पांडेय के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031