डिलवरी कुरियर कंपनी के नगदी रकम लेकर फरार आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली बडी सफलता
7 months ago
15/05/2024 10:23 PM
Hari singh Thakur
बस्तर न्यूज़ — बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इस तारतम्य में डिलवरी कुरियर कंपनी के राषि को गबन करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी डिलवरी कुरियर कंपनी जगदलपुर के सेंट्रल मैनेजर हिमांशु गौड़ा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर (एटीएल) के द्वारा दिनांक
17.04.2024 से दिनांक 19.04.2024 तक कंपनी के विभिन्न डिलवरी बाॅयो के द्वारा कस्टमरो को सामान देकर वसुली गई राशि कुल 1041058 रूपये को असिस्टेंट मैनेजर पप्पू लहरे ने कंपनी में जमा नहीं किया औरा उक्त राशि को स्वंय उपयोग कर गबन करने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध पंजीबध्द कर, अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान प्रार्थी एवं गवाहों से पुछताछ व साक्ष्य संकलन के आधार पर टीम उडिसा रवाना किया गया। जहाॅ पर टीम द्वारा उडिसा में आरोपी पप्पू लहरे का पता तलाश किया गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने बताया कि डिलवरी कुरियर कंपनी जगदलपुर शाखा में असिस्टेंट मैनेजर काम करता हॅू, कंपनी के विभिन्न डिलवरी बाॅय जिनके द्वारा कस्टमरो को सामन देकर कस्टमरो से प्राप्त नगदी रकम को मेरे पास जमा करते है। जो दिनांक 17.04.2024 से लेकर दिनांक 19.04.2024 तक कंपनी के डिलवरी बाॅयों के द्वारा वसुली गई राशि 763863 रूपये एवं स्वयं मेरे द्वारा वसुले गये राशि 277195 कुल राशि-1041058 रूपये को मैं कंपनी में जमा नहीं किया और उस रकम को लेकर मै उडिसा भाग गया था। जिसमें से 101058 रूपये को मैं जुआ-सट्टा में हार गया, जिसमें से 40,000 रूपये को रखा गया हॅू बताया। जिसे आरोपी के पेश करने पर जप्त कर, विधिवत् गिरफ्तार कर किया गया है। जिन्हे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।