टी आई के शासकीय वाहन को माओवादियों ने किया विस्पोट
15/05/2024 4:59 PM
Hari singh Thakur
बीजापुर न्यूज़ —- TI के शासकीय वाहन में नक्सलियों ने किया विस्फोट. फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह चार पहिया वाहन में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए हुए थे रवाना.
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास किया विस्फोट. वाहन में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी था सवार. थानेदार और आरक्षक दोनों ही सुरक्षित. वाहन के सामने का हिस्सा आया विस्फोट की जद में. फरसेगढ़ थानाक्षेत्र का मामला. SP जितेंद्र यादव ने की घटना की पुष्टि.
Read Also: