राम का जीवन कथा हमारे जीवन में मर्यादा आदर्श प्रेम को सिखाती है ÷ माधव प्रशाद शर्मा
06/05/2024 12:01 PM
कोंडागांव न्यूज –जिला कोंडागांव के विकासखंड बनियागांव के अंतर्गत माधव प्रशाद शर्मा परिवार में भगवान श्री राम की पवित्र कथा का आयोजन किया गया ।
इस कथा का आयोजन 1 मई से 5 तक रखा गया था । जो कि मुख्य कथाकार माधव प्रशाद शर्मा की श्रीमुख से मधुर संगीतमय वातावरण में भगवान राम की कथा के माध्यम से राम के सुंदर चरित्रमय अवतार रहस्य की बखान व वृहद व गूढ़ ज्ञान से ओतप्रोत कर श्रोताओं को श्रवण के माध्यम से सिंचित किया गया ।
साथ ही श्री शर्मा ने कहा जब तक मानव के जीवन में ,आस्था भक्ति प्रेम नही होगी । तब तक मानव जीवन किसी भी रूप से सार्थक नही हो सकता ।
और सार्थक तब होगी जब मानव के जीवन मे प्रेम भक्ति ,आदर्श व अनुशासन की अभिभार्व व अनुकरण होता । तब तक अशम्भव है।
और कहा मानव जीवन अनमोल है इस संसार की समस्त भौतिक सुख सुविधाओं को क्यों न पा लें व हाशिल कर ले फिर भी मनुष्य सफल नही माना जा सकता। सफल उसे उस मानव जीवन को कहते हैं । जिसके जीवन मे भक्ति प्रेम श्रद्धा रूपी अनमोल धन है । अगर यह नही है तो व्यक्ति की जीवन अधूरा व पशुतुल्य है।
आदि तमाम मार्मिक ज्ञान कथा के रूप में जीवन की सार्थक व तात्विक मार्मिक ज्ञान को बताया गया ।
साथ ही रविवार को बड़े ही धूमधाम से सैकड़ो श्रद्धालु माता बहन भक्तों की उपस्थिति में राम कथा को हवन ,भंडरा प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का संपन्न किया। गया। जिसमें लोचन प्रशाद शर्मा , लिनेश जोशी , लोचन ठाकुर , समस्त भक्तों लोगों का बिशेष योगदान रहा।हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.