बढ़ती अपराध को लगाम लगाने कोटवार सरपंच, पटेलों का हुआ विशेष बैठक

13/01/2025 7:20 PM

बढ़ती अपराध को लगाम लगाने कोटवार सरपंच, पटेलों का हुआ विशेष बैठक
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:
भानपुरी — भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी अमित पदमशाली के निर्देशानुसार भानपुरी थाना में विभिन्न गांवो से पहुंचे कोटवार ,सरपंच पटेलों ,का मिटिंग रखा गया,था । जो आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति प्रिय ढंग से निपटाने को लेकर कानून व्यवस्था को बेहतर और चुस्त -दुरुस्त बनाए रखने, हेतु यह विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। जो आजकल लगातार ऑनलाइन सायबर ठगी,महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध के संबंध में भी जागरूकता लाने के लिए ,तथा आये दिन सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन करने और मुसाफिर एवं किरायेदारों को सूचना देने हेतु समझाइश दी गई।

आणखी कथा
