अबैध शराब के विरुद्ध भानपुरी पुलिस को मिली औऱ एक बड़ी सफलता

23/02/2025 11:03 PM

अबैध शराब के विरुद्ध भानपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
बस्तर —जिला बस्तर में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे। धरपकड़ -गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में लगातार अबैध शराब बिक्री के करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी भानपुरी अमित पद्मशाली के द्वारा टीम गठित कर लगातार पताशाजि की जा रही थी।
Read Also:
जो दिनांक 22 2 2025 को दोपहर में मुखबिर की सूचना के अनुसार ग्राम नंदपुर डोंगरीपारा में एक व्यक्ति अपने घर से अबैध शराब बिक्री करने हेतु रखा गया था । जो सूचना पर टीम गठित कर मुखबिर के बताए अनुसार स्थानांतरण में एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े जाने तथा नाम पूछने पर अपना नाम लखेश्वर पिता जटूराम कश्यप जाति भतरा निवासी नंदपुरा डोंगरी पारा का होना बताया जिनके घर में तलाशी के दौरान भूरे रंग के कार्टून में दिगर राज्य मध्य प्रदेश द्वारा निर्मित अंग्रेजी शराब मैकडॉल नंबर वन 10 पेटी कुल 480 नाग पौवा 180 ml वाली मात्रा 86.400 वल्क लीटर , गोवा व्हिस्की एक खुला पेटी 60 पेटी कुल 3000 नाग पौवा 180 ml वाली मात्रा 540,000 वल्क कुल जुमला शराब की मात्रा631,440 वल्क लीटर जुमला कीमती 4.65820 रुपये और एक नग वीवो मोबाइल मिला । जिसको मौके पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34/2 आबकारी एक्ट के पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आज 23 2.2.2025 को माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर विवेचना की जा रही है।
अवैध शराब रेड कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी ।
अमित पद्मशाली थाना प्रभारी भानपुरी, उप निरीक्षक शत्रुघ्न नाग ,राधेलाल ,कोराम, महेंद्र कुमार मुकेश शोरी, छबिलाल सोम, फगुनू कश्यप शिवचरण पैकरा ,तरुण बैध , शशि कला भगत आदि थे

