अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, भानपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

16/02/2025 1:21 PM

अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, भानपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:
बस्तर,- जिले में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भानपुरी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 25.6 लीटर अंग्रेजी शराब, तीन मोबाइल, एक बिना नंबर की होंडा मोटरसाइकिल और 500 रुपये नकद जब्त किए हैं।
भानपुरी थाना प्रभारी अमित पद्मशाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 15 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लोग बिना नंबर की मोटरसाइकिल से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने करंदोला रानीगुड़ा पारा से मुरकुची जाने वाले मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर तीनों को रोका। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दीपक बघेल (20), रूपेंद्र कश्यप (19) और कमलेश कश्यप (19) बताया। तलाशी के दौरान उनके बैग से किंगफिशर बीयर के 44 कैन (500 ml प्रति कैन) और मैकडावल नंबर 1 के 20 पौवे (180 ml प्रति पौवा) बरामद किए गए। कुल शराब की मात्रा 25.6 लीटर थी,
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में इन अधिकारियों व कर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका –
निरीक्षक अमित पद्मशाली, सहायक उपनिरीक्षक सूर्यप्रकाश साहू, प्रधान आरक्षक सुंदर बघेल, मयाराम कश्यप, आरक्षक महेंद्र शोरी, प्रदीप मरकाम, गिरधर कुंजाम, प्राणसाय कुजूर, संदीप सलाम और प्रेमू वर्मा।

