हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

बड़ईगुड़ा टोल प्लाजा में खुलेआम लूट! फास्टैग के नाम पर दो गुना वसूली, विरोध करने पर धमकी

14/02/2025 6:50 PM

Hari singh Thakur

बड़ईगुड़ा टोल प्लाजा में खुलेआम लूट! फास्टैग के नाम पर दो गुना वसूली, विरोध करने पर धमकी

टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी! मनमानी वसूली के खिलाफ भड़के वाहन चालक, प्रशासन बना मूकदर्शकहमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

 

जगदलपुर/ राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ईगुड़ा टोल प्लाजा मुसीबत बन चुका है। यहां टोल कर्मियों द्वारा मनमानी वसूली और गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आ रही हैं। वाहन चालकों के अनुसार, यदि वे तय शुल्क से अधिक रकम देने से इनकार करते हैं, तो टोल कर्मी उनसे बदसलूकी करते हैं और पुलिस बुलाने की धमकी देते हैं।

घाटलोहंगा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित इस टोल प्लाजा को घाटलोहंगा टोल प्लाजा के नाम से भी जाना जाता है। आरोप है कि यहां फास्टैग सेंसर खराब होने का हवाला देकर फास्टैग वाली गाड़ियों से भी दो गुना शुल्क वसूला जा रहा है। टोल काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी वाहन चालकों से मोलभाव कर मनमानी रकम लेती है, लेकिन रसीद देने से इनकार कर देती है।

यदि कोई वाहन चालक निर्धारित शुल्क से अधिक रकम देने में आनाकानी करता है, तो टोल कर्मी उसे धमकाने लगते हैं और जबरन पैसे वसूलने की कोशिश करते हैं। इस तरह की अवैध वसूली से वाहन मालिक और चालक बेहद परेशान हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस टोल प्लाजा को बेजा उगाही का अड्डा बना दिया गया है और संबंधित अधिकारियों को इस अवैध वसूली की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और प्रशासन से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31