बिजली दरों में वृद्धि और स्मार्ट मीटर के विरोध में किया प्रदर्शन

30/07/2024 8:29 PM

Hari singh Thakur
बिजली दरों में वृद्धि और स्मार्ट मीटर के विरोध में किया प्रदर्शन
कम हो बिजली दर:- युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जलाया बिजली बिल।
बस्तर न्यूज —छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाश शर्मा के आव्हान पर प्रत्येक विधानसभा में प्रदेशव्यापी “बिजली बिल जलाओ” आंदोलन के तहत विधानसभा चित्रकोट के तोकापाल ब्लॉक के बिजली आफिस में जम कर प्रदर्शन किया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बिजली आफिस के सामने पहुंच कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की इस दौरान बिजली बिल जलाकर प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा।
लगातार बिजली बिल के दरो में बढ़ोतरी से जनता काफी परेशान है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से बिजली बिल हाफ योजना लागू कर लोगो को लाभ मिला था। लेकिन भाजपा सरकार बिजली दरों को बढ़ाकर एवं स्मार्ट मीटर लगा कर जनता के जेब में डाका डालने का काम कर रही है।
इस कार्यक्रम में अभिषेक डेविड (कार्य. अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस बस्तर ग्रामीण), हीरालाल पटेल, संतोष कश्यप, मोहनीश, मासो, शंकर कश्यप, सोमारू, आदर्श, विक्की, विजय, सुनील, नरेंद्र, दयालु, बामन, योद्ध, नरेश, अनिल, राजू, कमल, कमलू, रोशनराज, एडविन, मार्क, रॉबट, आकाश, सुनील, रमेश, लालो,कृष्ण, नवीन, विक्की, राजू, फ़ुलसिग, शंकर उपस्थिति रहे.।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:

