लोहंडीगुड़ा — लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के नेगीडोंगरी नेगानार समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय सांसद महेश कश्यप विधायक ,विनायक गोयल पहुंचे । इस दौरान गोयल ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवं क्षेत्र से आए हुए प्रतिभागियों व ग्राम वासियों को खेल के आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए तथा खेल को मानव जीवन की शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अहम हिस्सा बताएं उन्होंने कबड्डी
प्रतियोगिताओं का उत्साह वर्धन करते हुए खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन वालों खिलाड़ियों का भी स्वागत किया विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए आगे कहा कि खेल में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। सभी खिलाड़ियों का एक समान होते हैं। हार जीत होते रहता है। इसमें उन सभी बड़ों छोटों का प्रति आकर्षण बढ़ता है।
अब हर पंचायत पंचायत पारा टोला में खेल प्रति भावना बन चुका है और प्रत्येक ग्रामीण अपने अपने टिम बनाकर खेल खेले जा रहे हैं और अपने उम्र नतीजे का खेल दिखाते अपने स्वभाव रुप से खेल खेलते हैं और दूरदराज से खिलाड़ी आकर एंट्री करके ग्रामीण द्वारा खेल खेला जा रहा है इस नेगी डोंगरी नेगानार में 40 पंचायत के खिलाड़ी भाग ले चुके थे। प्रथम ईनाम जांवगा के खिलाड़ी 50हजार का हकदार बने दुसरा ईनाम कोटियागुडा 25 हजार रुपए का हकदार बने तीसरा ईनाम मारवाड़ी 10 हजार रुपए का हकदार बने चौथा ईनाम बाघनपाल पांच हजार रुपए का हकदार बने ईस कार्यक्रम में बने रहे हैं। अध्यक्ष सुफल बघेल । सिताराम मंडावी ।मंगल ठाकुर। फुलसींग चौहान। महिष सेटिया।लुदरु चौहान । और मैदान में सामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप। चित्रकोट विधायक विनायक गोयल। बसंत कश्यप। मंगतू कश्यप। नरसींग ठाकुर उपस्थित थे।