प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के बच्चों ने नवोदय विद्यालय के चयन परीक्षा मे हुए चयनित

26/03/2025 8:51 PM

प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के बच्चों ने नवोदय विद्यालय के चयन परीक्षा मे हुए चयनित
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:
जगदलपुर। जिले के बस्तर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मधोता 02 के शासकीय प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के चार बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए हुई प्रवेश परीक्षा को पास किया है। चार बच्चों का चयन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रधानध्यापक छन्नू राम मंडावी ने बताया कि विद्यालय के कक्षा पांच के चार बच्चे दीक्षा ठाकुर रिंकी बघेल भोमेश ठाकुर व शैलेन्द्र ठाकुर ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर कक्षा छह में प्रवेश के लिए स्थान पक्का किया और अपने अध्यापको, अभिभावकों व सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया है। विद्यालय की अध्यापिका इन्दुमति ने बताया कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं पढ़ाई के प्रति जागरूकता के चलते इस बार एक साथ चार छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। बीते साल विद्यालय से एक छात्रा का चयन हो चुका है। लगातार दो साल से प्राथमिक शाला खैरगुड़ा से नवोदय विद्यालय के लिए चयन हो रहा है। नवोदय विद्यालय में चयन होने पर बच्चों के पालक इसका श्रेय स्कूल के प्रधान अध्यापक छन्नू राम मंडावी व शिक्षिका इंदूमती को दे रहे। वार्ड पंच गोमती ठाकुर ने सभी चयनित बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

