लामकेर में हुआ उन्मुखीकरण परियोजना का आयोज

22/03/2025 11:42 AM

लामकेर में हुआ उन्मुखीकरण परियोजना का आयोजन
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
.बस्तर / बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लामकेर में भारत ग्रामीण आजीविका फाउंडेशन द्वारा संचालित हाई इम्पैक्ट मेगा वाटर शेड परियोजना के तहत उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
Read Also:
जिसका संचालन बस्तर सेवक मंडल संस्था के द्वारा किया जा रहा है महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत जिले के विकासखण्ड बस्तर BRLF द्वारा संचालित हाई इंम्पैक्ट मेगा वाटर शेड परियोजना को आगामी 4 वर्षों (अक्टूबर 2024 से सितम्बर 2028 तक) के लिए प्रारम्भ किया जा रहा है हाई इंम्पैक्ट मेगा वाटर शेड परियोजना का संचालन संस्था बस्तर सेवक मंडण्ल जगदलपुर से किया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को आजीविका के साथ जोड़ने कृषि एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (NRM) संबंधित कार्यों को बढ़ावा देने हेतु BRLF अन्तर्गत बस्तर सेवक मंण्डल संस्था CSO की मदद कर रही है CSO के द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वाटर सेड व आजीविका संबंधित कार्यों को किया जाना हैं। जिसमें पिछड़ा वर्गों एवं किसानों की आय में वृध्दि हो सके ।
रतेंगा-2, रतेंगा-1, तिरथा, कुरूषपाल, नारायणपाल, झारतरई, नदीसागर, बड़ेचकवा, बोड़नपाल-01, रोतमा, सालेमेटा-02, मधोता-02, मधोता-01, लामकेर, भोण्ड, भैंसगांव, घोटिया, खोटलापाल, राजपुर, बोदरा, देवडा, चमिया, बडेअलनार, सिवनी, टिकनपाल, उसरी, सुधापाल, पाथरी, गुरिया, गुनपुर, कावडगांव, बाकेल, बोडनपाल-02, छोटेआमाबाल, बडेआमाबाल, मुंडागांव, चेराकुर, गोडियापाल, कुंगारपाल, मांदलापाल
उक्त सभी चयनित ग्राम पंचायतों में बस्तर सेवक मंण्डल संस्था CSO द्वारा इस परियोजना का कियान्वयन किया जा रहा है मनरेगा, शाखा के संबंधित अमले एवं ग्राम पंचायत इसके कियान्वयन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया था प्रशिक्षण लोकनाथ सेठिया BSM ने दिया जिसके सहयोगी प्रेमसागर ठाकुर रहे।
कार्यक्रम में वर्तमान सरपंच लक्ष्मण कश्यप उपसरपंच शंभू नाथ ठाकुर, बुदरु कश्यप, खिरमनी,घनश्याम, सत्यवती, मनीराम,देवकी,बलदेव,बुदरी जयंती विमला दामोदर मंदना पदमनी बिहान समूह रतना, दौनी, चंपा, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
[22/3, 9:30 am] Sagar Jaigurudev: तहसीलदार मैडम जौली जेम्स बैठक में उपस्थित होकर BRLF द्वारा संचालित हाई इंपैक्ट मेगा वाटर सेट परियोजना के बारे में जानकारी लिया और लोगों को पानी रोकने डबरी करवाने एवं आजीविका बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

