केशरपाल में एक दिवसीय आयुर्विधा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

26/10/2024 4:40 PM

Hari singh Thakur
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:
बस्तर….संचालक आयुध एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी जगदलपुर (बस्तर) के निर्देश पर
हायर सेकंड्री स्कूल केसरपाल में राष्ट्रीय कार्यक्रम में आयुर्विद्या का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें छात्र/छात्राओं को योग प्राणयाम कराया गया जिसमे सभी छात्र/छात्राओं को योग के महत्व को समझाया गया
आयुर्विद्या के तहत डॉ विनोद सिंह के द्वारा ऋतु चर्या / आहार बिहार की जानकारी दी गई
डॉ एस आर पटनायक के द्वारा औषधीय पौधों की जानकारी गुण धर्म एवं उपयोग कि जानकारी दी गई
इस दौरान स्कूल के समस्त स्टॉफ ने भाग लिया इस कड़ी में
डॉ हेमंत यादव के द्वारा पार्शनल हाइजिन एवं स्वच्छता और रक्ताल्पता से बचाव व प्रकृति परीक्षण एवं नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई।

