हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

तुरपुरा में पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप , दुर्गा उत्सव कार्यक्रम हुए शामिल ,

12/10/2024 6:05 PM

Hari singh Thakur

तुरपुरा में पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप , दुर्गा उत्सव कार्यक्रम हुए शामिल ,

लोगों ने किया आत्मीयता के साथ भब्य स्वागत

 

हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

बस्तर — विकास खण्ड बस्तर के तुरपुरा में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शारदेय नवरात्रि के उपलक्ष्य में दुर्गा माता की प्रति मूर्ति स्थपित किया गया था ,

 

जिसमें क्षेत्रीय विधायक नारायणपुर व वन मंत्री केदार कश्यप ग्राम तुरपुरा पहुंचे , सर्व प्रथम मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर । विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए उद्बोधन में कहा,की वैदिक काल से चली आ रही हमारी यह परंपरा हम इन पद्धतियों के माध्यम से सदैव जीवंत बनाये रखने का काम करते आ रहे हैं । इससे मैं गर्व महसूस करता हूं। जो लोगों तक सदैव धर्मिक आस्था प्रगाढ़ बनी रहती है। हमने पूर्व से जगह जगह पर मंदिर , देवगुड़ी निर्माण में ज्यादा प्रथमिकता दिया है। हमारे लिए सबसे बड़ी बात है। कि अयोध्या में राम मंदिर का स्थापना किया गया , यह हम आप सभी के लिए गर्व की बात है। और कहा खेल हमारे जीवन का प्रमुख अंग है जिससे हमारे शरीर और स्वास्थ्य लिए उत्तम होता है। हमारा तन मन हष्ट पुष्ठ और बलिष्ठ रहता है, तथा स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ मन का वास होता है।

वन मंत्री केदार कश्यप भाव विभोर होकर 21,000 का नगद राशि प्रदान किया। साथ भी लोगों बिभिन्न मंगो को लेकर जो आवेदन दिया उसे त्वरित पूरा करने का आश्वासन दिया
वही धाकड़ समाज के भवन की मांग को लेकर समाज के मुख्य लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया उसे भी बनाने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा उत्सव समिति के जागेश्वर ठाकुर दयानिधि ठाकुर, छबी सिंह ठाकुर ,सरपंच पति सोमारू कश्यप , पुजारी रामलाल ठाकुर भोला सिंह ठाकुर समस्त माता बहनऔर
नव दुर्गा उत्सव समिती तुरपुरा के अध्यक्ष ,किसोर ठाकुर उपाध्यक्ष डमरू ठाकुर ,सचिव सुसिल ठाकुर और, जमिर ठाकुर
संचालक, जागेशवर ठाकुर कबडी क्रीड़ा अध्यक्ष किसोर ठाकुर,
उपाध्यक्ष कुलमन ठाकुर सचिव देबेद ठाकुर ,कोषाध्यक्ष नरेद ठाकुर , भोला ठाकर डोमन ठाकर ,नारायन ठाकर ,कालेद ठाकुर , जगत ठाकुर, मनबाहल ठाकर कामेशवर, ठाकर उमेश ठाकुर
पुरोहित, ऐशवत पाडे और पुजारी
रामलाल ठाकुर , हेमसिग ठाकुर नुरसिग ठाकुर ,शोभाराम ठाकुर मानसिग ठाकुर ,युवराज ठाकुर बिकरम ठाकुर, माता पुजारि सुकालु राम, कशयप सोमारू कशयप,
यदि गण मान्य उपस्थित थे

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728