दुर्गा उसव कार्यक्रम तुरपुरा में पहुंचे बस्तर सांसद महेश कश्यप

12/10/2024 8:08 AM

Hari singh Thakur
-
दुर्गा उसव कार्यक्रम तुरपुरा में पहुंचे बस्तर सांसद महेश कश्यप
बस्तर — विकासखंड बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति तुरपुरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदिय नवरात्रि के उपलक्ष्य में दुर्गा स्थापना किया गया है, जिसमें , विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:
स्वजनों से मुलाकात करने तुरपुरा केशरपाल, पहुंचे बस्तर सांसद महेश कश्यप ।
तुरपुरा पहुँच कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही सांसद लोगों व खिलाड़ीयों अपनी उद्बोधन में उत्साह वर्धन किया और कहा, हमारे आदि काल से चली आ रही परंपरा हिन्दू संस्कृति में विभिन्न प्रकार के तीज त्यौहार, व अनेकों रीतिरिवाजों के साथ बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया व माना जाता है। जो हमें सजीव व मान्यता बनाये रखना हमारा परम कर्तव्य है। और कहा खेल हमारे जीवन का प्रमुख अंग है जिस हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए अमृत सिद्ध होता है । इस खेल की परंपरा को और ही अधिक बेहतर बनाने के लिए हमें पुरी संसाधन जुटाने का प्रयास करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दयानिधि ठाकुर, छबी सिंह ठाकुर ,सरपंच पति सोमारू कश्यप , पुजारी रामलाल ठाकुर भोला सिंह ठाकुर वह समस्त माता बहन भारी भीड़ और उत्साह के साथ बस्तर सांसद महेश कश्यप का आत्मीय स्वागत किया।
नव दुर्गा उत्सव समिती तुरपुरा के अध्यक्ष बीरेंद्र ठाकुर , उपाध्यक्ष डमरू ठाकुर ,सचिव सुसिल ठाकुर और, जमिर ठाकुर
संचालक, जागेशवर ठाकुर कबडी क्रीड़ा अध्यक्ष किसोर ठाकुर,
उपाध्यक्ष कुलमन ठाकुर सचिव देबेद ठाकुर ,कोषाध्यक्ष नरेद ठाकुर , भोला ठाकर डोमन ठाकर ,नारायन ठाकर ,कालेद ठाकुर , जगत ठाकुर, मनबाहल ठाकर कामेशवर, ठाकर उमेश ठाकुर
पुरोहित, ऐशवत पाडे और पुजारी
रामलाल ठाकुर , हेमसिग ठाकुर नुरसिग ठाकुर ,शोभाराम ठाकुर मानसिग ठाकुर ,युवराज ठाकुर बिकरम ठाकुर, माता पुजारि सुकालु राम, कशयप सोमारू कशयप,
यदि गण मान्य उपस्थित थे

