कमिश्नर और कलेक्टर कार्यालय में महात्मा गांधी को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
03/10/2024 3:58 AM
Hari singh Thakur
कमिश्नर और कलेक्टर कार्यालय में महात्मा गांधी को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
मतदाता जागरूकता अभियान “जाबो” के तहत लिया गया शपथ
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:
जगदलपुर, 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय तथा कलेक्टोरेटे परिसर में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर डोमन सिंह के द्वारा महात्मा गांधी के तैलचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया। साथ ही कमिश्नर कार्यालय परिसर में संचालित अन्य कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी ने भी महात्मा गांधी के तैलचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया। साथ ही कमिश्नर कार्यालय में स्वच्छता की लिए शपथ भी लिया गया।
इसी प्रकार कलेक्टर हरिस एस ने कलेक्टोरेट के गांधी उद्यान में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित किया तथा इस अवसर पर गांधीजी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेणे कहिए‘ का गायन उपस्थित जनसमूह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टोरेट कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान “जाबो” के तहत शपथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ भी लिया।