गायत्री परिवार विकासखंड बस्तर में हुआ नऐ कार्यकारिणी का गठन मंगल तिलक कर दायित्व एवं कार्यभार सोपा गया।
29/09/2024 3:34 PM
Hari singh Thakur
गायत्री परिवार विकासखंड बस्तर में हुआ नऐ कार्यकारिणी का गठन मंगल तिलक कर दायित्व एवं कार्यभार सोपा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
-
बस्तर -/ -गायत्री परिवार विकास खंड बस्तर में नये कार्यकारणी का गठन किया गया । गायत्री परिवार ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सुधु राम कश्यप को दिया गया और कार्यकारिणी में सह समन्वयक मनीराम कश्यप, सदस्य निलेश कश्यप वैसो राम कश्यप, वेद कुमारी ध्रुव, श्री बलदेव मरकाम, शंभू नाथ नाग,ज्ञान प्रकाश कश्यप, मदन बघेल ,जितेंद्र सोरी, सिंदूराम मौर्य को नये जिम्मेदारी दिया गया है। सबसे प्रमुख ग्राम तीर्थ प्रवज्या टोली का भी गठन आज के गोष्ठी* *में संपन्न किया गया ।नये कार्यकारणी के माध्यम से गांव-गांव में युग निर्माण प्रज्ञा अभियान मिशन को जन जन तक पहुंचाएगा एवं जन-जन को नये युग के निर्माण के आंदोलन से युवाओं को जोड़कर नशा मुक्त समाज बनाने के अभियान और वृक्षारोपण एवं संस्कार परंपरा को घर घर पहुंचाएंगे।इस अवसर पर गायत्री प्रज्ञापीठ बस्तर में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजनों की उपस्थिति रही।