शौचालय निर्माण पूर्ण लेकिन वर्तमान सरपंच -सचिव नहीं कर रहे भुगतान
2 weeks ago
27/09/2024 7:06 PM
Hari singh Thakur
शौचालय निर्माण पूर्ण लेकिन वर्तमान सरपंच -सचिव नहीं कर रहे भुगतान
एसडीएम ने दो माह पूर्व बस्तर सीईओ से मांगा था जांच प्रतिवेदन
जगदलपुर/बस्तर– बस्तर जिले के बस्तर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवड़ा में 2016-17 में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है लेकिन वर्तमान सरपंच -सचिव द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत तत्कालीन सरपंच द्वारा एसडीएम बस्तर को लिखित शिकायत दिया जिसके आधार पर एसडीएम ने बस्तर के जनपद पंचायत सीईओ से दो माह पूर्व जांच प्रतिवेदन मांगा था लेकिन आजपर्यंतक जांच रिपोर्ट मिला ना ही भुगतान किया गया है जिसके कारण ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान सरपंच सचिव को सीईओ कार्यालय से संरक्षण मिल रहा है।
सुखलाल मण्डावी (भूतपूर्व सरपंच), ग्राम पंचायत देवड़ा, विकास खण्ड बस्तर ने बताया कि ग्राम पंचायत देवड़ा में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य करावाया गया था, जो पूर्ण था। शौचालय में लगे मटेरियल कुल 92 नग (92×12000= 1104000) /- रूपये का वर्तमान सरपंच / पूर्व सचिव सुखचंद कश्यप, द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से मटेरियल देने वाले तकादा करने पहुंच रहें। पूर्व सरपंच परेशान होकर एसडीएम के पास पहुंचा और आवेदन दिया।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, (रा०) बस्तर, जिला बस्तर, छ०ग०- ज्ञापन,कमांक 1353/प्र० / अविअ/2024 बस्तर, दिनांक/07/2024 के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बस्तर को देवड़ा के शौचालय के संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। विगत दो माह गुजरने के बाद भी जांच प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया है जिसके कारण कई प्रकार के चर्चाओं का बाजार गर्म है। दूसरी तरफ शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने पर मटेरियल सफ्लायर तत्कालीन सरपंच पर चढ़ बैठ रहें हैं।