स्कूल शालाओं का किया गया औचक निरीक्षण
27/09/2024 6:35 PM
Hari singh Thakur
स्कूल शालाओं का किया गया औचक निरीक्षण
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:
बस्तर –खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकनाथ नाग विकास खण्ड बस्तर के निर्देशानुसार संकुल रतेंगा, सुधापाल और घोटिया के शालाओं में संकुल समन्वयकों के द्वारा औचक निरिक्षण किया गया । शालाओं में देर से आने वाले शिक्षक और अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी खंड शिक्षा खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा यदि स्कूलों में अपने जिम्मेदारी पर शिक्षक किसी प्रकार का कोताही बरतने पर कड़ी ,से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
और समन्वयकों द्वारा शालाओं में कई बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया जिसमें शालाओं की साफ सफाई ,शौचालय की साफ सफाई, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, शिक्षा का स्तर ,स्कूलों में प्रिंट रीच वातावरण, बहु भाषा शिक्षण के अंतर्गत अध्यापन कार्य,पोषण वाटिका का निर्माण आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा देर से आने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं और अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को कारण बताओं नोटिस जारी करना और संतोषप्रद जवाब न मिलने पर वेतन रोकने की बात कही शालाओं का औचक निरीक्षण लगातार सभी संकुलों जारी रहेगा