बस्तर /-राष्ट्री पोषण माह के अंतर्गत बस्तर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन पोषण व स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही है।आँगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापन पोषण स्तर की जांच एवं उनके अभिभावको पोषण व स्वछता संबंधित जानकारियां दिया जा रहा है।
कुपोषण का स्तर जाचने और सुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। परियोजना जगदलपुर ग्रामीण में आँगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण बैंक -1 में वजन त्यौहार, पोषण माह, अन्न प्रासन, पोषण मेला मनाया गया।पर्यवेक्षक निहारिका गौतम ने जानकारी में बताया कि शिशुवती माता व अन्य हितग्राहियों को पोषण संबंधित बच्चों के स्वास्थ्य उचित ध्यान रखना जानकारी दी जा रही है।इस त्यौहार के माध्यम से बच्चों के पोषण पर खास फोकस किया जा रहा है।ताकि कुपोषण को दूर किया जा सके।एवं हितग्राहियों को अंकुरित अनाज हरी सब्जियां घर की बाड़ी में पोषण वाटिका उगाने विभिन्न जानकारियां दी जा रही है।