नारायणपुर जिला में एक दिवसीय कार्यशाला किया गया आयोजन
2 weeks ago
24/09/2024 6:43 PM
Hari singh Thakur
नारायणपुर / सर्व आदिवासी समाजशास्त्र संवाद के तत्वावधान में दिनांक 22 सितम्बर रविवार को पेसा कानून एवं वन अधिकार के संबंध में एक दिन से कार्यशाला नारायणपुर जिला मुख्यालय की ऑडिटोरियम में रखा गया था जिसमें मुख्य अबूझमाड़ क्षेत्र के प्रत्येक गांव के ग्रामीण एवं नारायणपुर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे पेसा कानून एवं वन अधिकार कानून की जानकारी व प्रदेश स्तर के मास्टर ट्रेनर्स श्री अश्विनी कांगे के द्वारा पेसा कानून 1996 की बारिकियों से जानकारी विस्तरी पूर्वक बताएं साथ छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 में दिए गए ग्राम सभा के शक्तियों के बारे में बताते हुए पंचायत सभा एवं ग्राम सभा अबूझमाड़ क्षेत्र के लोग से चर्चा करने पर उन्हें कहा और बताया गया कि आज तक ऐसा जानकारी हमें कोई नहीं बताए थे आज के इस कार्यशाला से पेसा कानून एवं वन अधिकार कानून की जानकारी हुआ और हम गांव वाले विधिवत अपने ग्रामों का दावा करने और ग्राम सभा को सशक्त करनें गांव के वाले के द्वारा कहा गया है।
PVTGs के अधिकारों पर हुई बात
ग्राम सभाओं के पारम्परिक सीमा
(Customary baundry) के भीतर के जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम (RoFRA), 2006, पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तर) अधिनियम (PESA)1996, छत्तीसगढ़ पंचायत राज्य अधिनियम – 1993, आबकारी अधिनियम 1915, भूमि अर्जन, पुनर्वासन तथा पुनर्व्यस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम (LARR) 2013, छत्तीसगढ़ भू – राजस्व संहिता 1959, छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत का उत्खलन एवं व्यवसाय (अनूसूचित क्षेत्र हेतु) नियम 2023, छत्तीसगढ़ साहुकारी अधिनियम 1934, अनूसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006, जैव विविधता अधिनियम 2002 इत्यादि कानूनों का विस्तृत जानकारी दिया गया।
*विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे* मुख्य वक्ता तिरु. अश्वनी कांगे जी KBKS, तुलसी नेताम कोंडागांव, दीपक जुर्री कांकेर, प्रकाश ठाकुर अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग, श्री सदानंद ठाकुर संरक्षक सर्व आदिवासी समाज नारायणपुर,मैनु कुमेटी कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नारायणपुर, फागुराम नुरूटी सचिव सर्व आदिवासी समाज नारायणपुर, श्री कांडे मंडावी, अध्यक्ष गोंडवाना समाज नारायणपुर, लखन मंडावी नारायणपुर,आर. आर. शोरी कांकेर , संग्राम दुग्गा कांकेर , लोकेश नेताम कांकेर, देवेंद्र दर्रो चारामा कांकेर, कमलेश कश्यप, तथा अन्य साथी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण शिविर में नारायणपुर जिले के सहायक आयुक्त श्री बद्रीश सुखदेवे आदिवासी विकास विभाग नारायणपुर, नारायणपुर जिला के ग्रामीण , कर्मचारी, युवा साथी उपस्थित रहे ।
*आयोजनकर्ता और उद्देश्य* इस कार्यशाला का आयोजन सर्व आदिवासी समाज नारायणपुर ने किया । इसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना, जल, जंगल और जमीन का संरक्षण एवं सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजना और ग्रामीण युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना जिससे मूलभूत सुविधा का लाभ लेकर बेहतर गुजर बसर कर सके।