मरेठा में महिला की हत्या के आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफतला
21/09/2024 6:40 PM
Hari singh Thakur
मरेठा में महिला की हत्या के आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफतला
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also:
मामला थाना करपावंड ग्राम मरेठा अरूण पाण्डे का खेत मेड का
आरोपी के खिलाफ थाना करपावंड में मामला थाना करपावंड में दर्ज।
घटना दिनांक:- 14/09/24 की रात 10 बजे से 17/09/24 के दोपहर 02 बजे के बीच
घटना स्थल:- ग्राम मरेठा, थाना करपावंड, अरूण पाण्डेय के खेत का मेड़
नाम मृतिका:- प्रमिला उर्फ केंदे पिता घोलू भतरा,उम्र 30 साल
निवासी मरेठा
नाम आरोपी :- जागेश्वर कश्यप उर्फ छोटू पिता भादूराम कश्यप उम्र-19 वर्ष जाति मतरा निवासी उसरी बाना बस्तर जिला बस्तर हाल मरेठा पटेल पारा थाना करपावंड जिला बस्तर (छ०ग०)।
विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानपुरी श्री घनश्याम कामडे, उपपुलिस अधीक्षक श्री नासिर बाठी उप पुलिस अधीक्षक अपूर्व क्षत्रिय वाके कुशल मार्गदर्शन में महिला संबंधी गंभीर अपराधों में गंभीरता को देखते हुऐ मामले की त्वरित निराकरण हेतु आरोपी तत्काल पतासाजी धरपकड गिरफ्तारी करने निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना करपावंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरेठा में अरूण पाण्डे के खेत मेड में एक महिला का शव पड़ा था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना करपावंड पुलिस मौके में जाकर शव की पहचान कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। सम्पूर्ण जांच से मृतिका की मौत गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से थाना करपावंड के अपराध क्र. 44/2024 धारा-103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के फरार आरोपी जागेश्वर कश्यप उर्फ छोटू पिता भादूराम कश्यप उम्र-19 वर्ष जाति भतरा निवासी उसरी थाना बस्तर जिला बस्तर हाल मरेठा पटेल पारा थाना करपावंड जिला बस्तर (छ०ग०) की पता तलाश गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी करपावंड निरीक्षक भोजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर पता तलाश की जारी रही थी। दिनाक 20.09.2024 को उक्त आरोपी जागेश्वर कश्यप उर्फ छोटू को पकड कर हिरासत में लिया गया आरोपी से बारीकी से पुछताछ करने पर दिनांक 14.09.2024 के रात्रि में मृतिका प्रमिला की हत्या करना आरोपी ने स्वीकार किया ।आरोपी जागेश्वर कश्यप उर्फ छोटू को दिनांक 20.09.2024 को गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया ।