आदिवासी समाज ने भड़काऊ ब्यान पर किया खंडन । कहा समाज के कोई व्यक्ति ने नही किया तीज त्यौहार गणेश उत्सव व संस्कृति पर टिप्पणी,
21/09/2024 2:01 PM
Hari singh Thakur
आदिवासी समाज ने भड़काऊ ब्यान पर किया खंडन ।
कहा समाज के कोई व्यक्ति ने नही किया तीज त्यौहार गणेश उत्सव व संस्कृति पर टिप्पणी,
बकावंड —बकावंड विकास खंड के ग्राम पंचायत जैबेल 02 में हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बड़ी ही धुम धाम से मनाया गया।
जिसमें आसपास के पुरे 18 पंचायत के लोग शामिल हुए कापी भीड़ रही पहली बार हमारे क्षेत्र में ऐसा कार्यक्रम रखा गया तों जनमानस में खुशी देखने को मिला। लेकिन सब कार्य समापन होने के बाद कुछ दिन में कुछ सामाजिक तत्वों ने हमारे ही आदिवासी भाईयों को भड़काऊ बात बता कर मीडिया में बयान बाजी दिया तक भेज दिया गया ।
लेकिन इसमें प्रमुख रूप से यह बातें हैं। कि अपने आदिवासी समाज के भाई का कहना है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए समाज प्रमुख व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक रूप गणेश स्थापना करना और राखी बंधन हमारे समाज में बंद करने का नियम बनाया जा रहा हैं।
तथा जों भी समाज के ब्यक्ति उक्त गतिविधियां करते हैं। तों हमारे समाज के द्वारा 10051 रू लिया जायेगा ।
तथा बुढ़ा देव शंकर भगवान का रूप है और इसका बेटा गणेशजी है । इसका पुजा पाठ करने से कौन पाबंदी लगा रहा है ऐसा सार्वजनिक रूप से मिडिया में बोला यह बयान वायरल हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
इस तारतम्य में हमारे आदिवासी समाज में मीटिंग के माध्यम से
दिनांक 20/09/2024 को सर्व आदिवासी समाज 18 पंचायत के द्वारा बैठक आयोजित किया गया तथा तथा आयोजन समिति एवं अन्य समाज प्रमुख व्यक्तियों द्वारा इन सब बातों को खंडन किया गया। क्योंकि हमारे समाज के द्वारा गणेश स्थापना व रक्षा बंधन का एक भी बातचीत नहीं हुई ,जो कि सरासर गलत है। हमारे भाई कड़ा काटा निवासी धनीराम व उनके साथियों इस तरह का जों बातें किये वो गलत है और अंत में हमारे हमारे इन भाईयों ने मिडिया में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और उन्होंने कहा कि हम दुसरे के चलतें फिरते साजिश वाला बात को कह दिए थें जबकि हम सब आदिवासी दिवस समारोह में गये थे ऐसा वहां नहीं कहा गया था इसको हम लोग खंडन करते हुए माफी मांगते हैं समाज से बोलकर बोले की इस बैठक में 18 पंचायत के युवा आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा कुछ गांवों के पुजारी तथा सियान सज्जन और समिति के अध्यक्ष धरमु कश्यप,जैबेल पुजारी मेघनाथ कश्यप,सतोषा पुजारी धरम बघेल जैबेल सिराहा हरीलाल कश्यप लक्ष्मण नेताम,मंगल कश्यप, धनुर्जय कश्यप,सुदराम कश्यप,फरसू कश्यप,ल़बूधर,डोमूधर कश्यप,निलम कश्यप,सोनधर कश्यप,पदम कश्यप,पुनऊ,अजमेर, सुखलाल, लक्ष्मण,भगचंद, नंदलाल बघेल, अशोक कश्यप, फूलसिंह कश्यप,बिगने कश्यप , डोमूबघेल,मानकूराम, बोलोराम,घनसाय ,छबिलाल कश्यप , जगबंधु बघेल ,लखीधर कश्यप, फूलसिंह बघेल,शंकर कश्यप, और 18 पंचायत के कई युवा मौजूद रहे।
Read Also:
’