भानपुरी पुलिस द्वारा ली गई शांति समिति, गणेश उत्सव समिति,व्यापारी संगठन,JCB संचालक, मेडिकल स्टोर संचालक की मीटिंग ।

27/08/2024 10:18 PM

Hari singh Thakur
भानपुरी पुलिस द्वारा ली गई शांति समिति, गणेश उत्सव समिति,व्यापारी संगठन,JCB संचालक, मेडिकल स्टोर संचालक की मीटिंग ।
ग्राम भानपुरी, सोनारपाल,केशरपाल,मुंजला, फरसागुड़ा, बोडनपाल, चपका के ग्रामीण व व्यापारी हुए शामिल ।
नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, यातायात नियमों की जानकारी ।
क्षेत्र में फेरी वाले व घुमंतुक संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने समझाइश।
मकानमालिकों द्वारा किराएदारों की जानकारी देने दी गई समझाइश।
अपराधों की रोकथाम में मदद करने व तीज त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से मानने की गई अपील।
बस्तर /भानपुरी —बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं वहीं अपराध की रोकथाम के लिए परम्परागत पुलिस प्रक्रियाओं को अपनाते हुए कार्यवाही की जा रही हैं। ज्ञात हो कि बस्तर पुलिस द्वारा मुसाफिरों एवं निगरानी, गुण्डा बदमाशों की चेकिंग समय-समय पर की जाती है। वर्तमान में भी आपराधिक तत्वों पर लगाम रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के द्वारा विशेष रूचि लेकर इनके मार्गदर्शन में थाना क्षेत्राधिकार के अनुसार टीम गठित कर मुसाफिरों एवं गुण्डा, निगरानी बदमाशों की चेकिंग कराई जा रही हैं।
इसी तारतम्य मे दिनांक 27.08.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्री घनश्याम कामडे के नेतृत्व में टी आई राकेश राठौर व थाना स्टॉफ थाना भानपुरी की उपस्तिथि में क्षेत्र के शान्ति समिति,व्यापारी संगठन, होटल ढाबा संचालक ,मेडिकल संचालक, JCB संचालक व वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित कर बैठक रखी गई थी ।
बैठक में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने , साइबर अपराध, यातायात नियमों के पालन, क्षेत्र में घुमंतु एवं फेरी वालों की जानकारी व सूचना देना अपने क्षेत्र में नशा के अवगुणों को बताना एवं दूर करने के संबंध में चर्चा कर जानकारी दी गई।
साथ ही वर्तमान में गणेश चतुर्थी महोत्सव व तीज त्योहारो, महोत्सवो को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने अपील की गई एवं आए हुए लोगों से सुझाव ली गई।

