जगदलपुर, 12 अगस्त भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है इस गौरव को संवर्धित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सभी नागरिकों राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिला के सभी जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्राएं, तिरंगा मानव श्रृंखला और तिरंगा रैली का आयोजन की जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रीय गर्व और एकता का अनुभव नागरिकों को हो।