चित्रकोट जलप्रपात में मिला महिला का अज्ञात शव की गई पहचान
11/08/2024 10:52 AM
Hari singh Thakur
लोहंडीगुड़ा —बस्तर जिले के विकास लोहंडीगुड़ा में 10 अगस्त को चित्रकोट जल प्रपात मे दिख रहे अज्ञात शव की पहचान ग्राम बेलर निवासी श्रीमती बुकी बाई पति स्व.बीरसिंह उम्र 61 वर्ष के रूप मे हुई है,
शव को जिला पुलिस बल एवं जगदलपुर SDRF(नगर सेना) की टीम निकालने के लिए मशक्कत की । जो दिनांक 11 अगस्त को पुलिस टीम की अथक प्रयास से उक्त वृद्ध महिला के शव को पानी से निकालने मे कामयाब हुए।
वर्तमान में शव का पोस्ट मार्टम परिजनों की उपस्थिति मे किया जा कर मृतक के परिजनों को सौपा जाएगा बताया जा रहा है की मृतक विगत डेढ़ वर्ष से मानसिक बिमारी से पीड़ित थी। जो दिनांक 6 अगस्त को से घर से निकल गई थी।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी लोहंडीगुड़ा गणेश यादव,चौकी प्रभारी चित्रकोट प्रमोद सिन्हा एवं स्टाफ तथा SDRF की टीम का विशेष योगदान रहा।