आदिवासी युवा छात्र संगठन ने मनाया 10वां स्थापना दिवस
2 months ago
08/08/2024 9:42 PM
Hari singh Thakur
आदिवासी युवा छात्र संगठन ने मनाया 10वां स्थापना दिवस
आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला बस्तर के द्वारा आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर बास्तानार ब्लॉक के बड़े किलेपाल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
बस्तर –आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ का सफर 2013 से शुरु होकर अब तक संघर्ष जारी है संगठन का अस्तित्व 2012 के NEET पेपर सीट आबंटन की धांधली के कारण आया था। तब से आदिवासी युवा छात्र संगठन विद्यार्थियों की हर समस्या में साथ खड़ा होकर काम करते आ रहा है। वर्तमान समय में AYSU विद्यार्थियों कि हर समस्याओं प्रवेश , सीटों बढ़ाने,कैरियर गाइडलाइन, स्कॉलरशिप, संवैधानिक अधिकार ,तथा परीक्षा फॉर्म सहित सभी तरह के समस्या में हर संभव विद्यार्थियों के साथ खड़ा होकर मदद कर रही हैं। तथा आगे भी विद्यार्थियों की हर समस्या में आदिवासी युवा छात्र संगठन (AYSU) हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहेगी।
संगठन के 10वें स्थापना दिवस पर संगठन के द्वारा विभिन्ना क्षेत्रों शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान, कैरियर गाइडलाइन, प्रतियोगी परीक्षा, सामाजिक, सांस्कृतिक, संवैधानिक आदि किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख मौजूद थे।
इस अवसर पर आदिवासी युवा छात्र संगठन के द्वारा समापन के अंतिम क्षण में छात्र संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कराया गया AYSU सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण किया गया। पश्चात सामुदायिक भवन बड़े किलेपाल में प्रतियोगिता का उद्देश्य जिसमें छात्र संगठन के जिला एवं सभी ब्लॉक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।