हरेली तिहार पर धाकड़ समाज ने किया पौधा रोपण
05/08/2024 9:22 AM
Hari singh Thakur
हरेली तिहार पर धाकड़ समाज ने किया पौधा रोपण
बस्तर न्यूज़ —छत्तीसगढ़ सरकार ने,, एक पेड़ मां का नाम ,, बेहतरीन योजना लागू कर सैकड़ो पेड़ लगाया लगाया जा रहा है। वहीं पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए मानव जीवन में पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं। जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत शुद्ध आक्सीजन, व खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरती को हरी भरी करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। जो एक पेड़ मां का नाम , सरकार भी चला रही है ।