हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

आदिवासी युवा छात्र संगठन का 10वां स्थापना दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम: बास्तानार में होंगे कई आयोजन

04/08/2024 7:24 PM

Hari singh Thakur

आदिवासी युवा छात्र संगठन का 10वां स्थापना दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम: बास्तानार में होंगे कई आयोजन

 

हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

बास्तानार – आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक इकाई बास्तानार ने दिनांक 04/08/2024 दिन रविवार को स्थान कोया समाज भवन में बैठक संपन्न की। इस बैठक में संगठन के 10वें स्थापना दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। बैठक में जिला बस्तर और ब्लॉक बास्तानार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया और आगामी कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।

स्थापना दिवस का आयोजन और तैयारियाँ: इस वर्ष संगठन का 10वां स्थापना दिवस 07 अगस्त, 2024 को जिला स्तरीय कार्यक्रम बास्तानार के बड़े किलेपाल, सामूदायिक भवन बास्तानार में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन के लिए विस्तृत रूपरेखा और रूट चार्ट तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में बस्तर जिले के सातों ब्लॉक – बकावंड, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, तोकापाल, बास्तानार, दरभा, और जगदलपुर के आदिवासी युवा छात्र संगठन के पदाधिकारी और हजारों सदस्य शामिल होंगे।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति: कार्यक्रम में गांव के माटी पुजारी, आदिवासी समुदाय के 42 जनजातियों के पदाधिकारी, सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी, युवा प्रभाग/महिला प्रभाग/अधिकारी/कर्मचारी, SC/ST/OBC समुदाय के सदस्य, और संगठन के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में उपस्थित सदस्य: इस अवसर पर आदिवासी छात्र संगठन ब्लॉक बास्तानार के अध्यक्ष दिनेश पोडियम, जयलाल पोड़ीयाम, राजू कुहरामी, प्रियंका कश्यप, पूनम भारती, अनिल बघेल, ममता कश्यप , सहादेव कश्यप ,ओमेश्वर कश्यप ,अनिल बघेल ,जयलाल पोड़ियाम,मोतीराम कश्यप , हरीश कश्यप , फूलसिंग कश्यप , गजेंद्र नाग ,आमिर कश्यप, सीतु कश्यप, महेश मरकाम ,गंगा कुहरामी,सुदरु बेंजाम, रोमासु नाग, प्रशांत कश्यप , मनोज नेताम , सीतू कश्यप, महेश मरकाम ,बलीराम पोड़ियाम , महेश पोयाम, रमेश कुहरामी,संजू कुहरामी, पण्डरु पोड़ियाम,दिनेश पोड़ियाम,कामेश्वर बघेल, बलिराम बोडियाम ,संजू कुहरामी सहित बड़ी संख्या में आदिवासी युवा छात्र संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

स्थापना दिवस की भव्यता: इस वर्ष का स्थापना दिवस जन जागरूकता के तौर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी समाज की शिक्षा संस्कृति, परंपराओं, और उनके योगदान को व्यापक स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य आदिवासी समुदाय की एकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं और सभी सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तत्पर हैं। आदिवासी युवा छात्र संगठन का यह 10वां स्थापना दिवस न केवल एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि संघर्ष समर्पण समाज में जागरूकता और एकता का संदेश भी देगा।

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031