नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर ने किया एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रमल
29/07/2024 10:28 PM
Hari singh Thakur
नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर ने किया एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रमल
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
बस्तर न्यूज –नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर के द्वारा चित्रकोट में शाला त्यागी ग्रामीण युवा/युवतियों को एचआईवी/ऐड्स के रोकथाम हेतु रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में जागरूकता तथा 1097 टोल फ्री नंबर के प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही एचआईवी/ऐड्स संवेदीकरण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती किरण ठाकुर उपस्थित रहे l
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ आने वालों को पुरस्कृत किया गया वहीं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और टोपियां बांटी गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रिंटेड आईईसी सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसमें एचआईवी/ऐड्स संबंधित जानकारियां थीं। सभी ने नाको द्वारा निर्मित ऐप भी इंस्टॉल किया।
छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर द्वारा गत तीन वर्षों से एचआईवी/एड्स को लेकर शाला त्यागी युवाओं के जागरूकता के क्षेत्र में प्रयास किया जा रहा है