जनहितैषी , विकास परक , दूरगामी सोच वाला सर्वोन्मुखी बजट – किरण देव

23/07/2024 9:48 PM

Hari singh Thakur
जनहितैषी , विकास परक , दूरगामी सोच वाला सर्वोन्मुखी बजट – किरण देव
जगदलपुर –भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व् जगदलपुर विधायक किरण देव सिंह ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा है कि यह बजह आम जनता का हितैषी , विकास परक बजट है जिसमे मोदी सरकार ने सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा है । केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने जो बजट पेश किया है वह सर्वोन्मुखी है। इस बजट में नासिर्फ गाँव गरीब किसान की बात के की गई है बल्कि युवा , महिला, रोजगार, सहित सभी प्रमुख विषयों पर बारीकी से ध्यान दिया गया है जिससे भारत विश्वगुरु बनने की कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ गया है। किरण देव ने कहा कि मंगलवार को जारी बजट में कृषि कार्य के लिए 152 लाख करोड़ रुपए। महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए। 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शहरी आवास योजना के लिए अलग से योजना बनाई गई है। बेरोजगारों के लिए 2 लाख करोड़ खर्च करके 4 करोड़ बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर नौकरी दिया जाएगा यह अपने आप में बहुत बड़ी योजना है। कौशल विकास में प्रशिक्षित लोगों के लिए मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़कर 20 लाख किया गया है इससे सभी लोगों को रोजगार मिलेगा और वह अपने स्तर पर अन्य लोगों को रोजगार देने में सक्षम होंगे। कृषि विकास मे दलहन और तिलहन को फोकस किया गया है किसानों को बिजली मुफ्त देने के लिए सौर ऊर्जा से बिजली के कनेक्शन हेतु विशेष छूट का प्रावधान किया गया है जिसका सीधा लाभ किसान उठाएंगे और कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी

