लखेश्वर बघेल ने किया टलनार में बसन्तरी माता मंदिर का लोकार्पण कहा ,,मैं लोगों की सेवा में हमेशा रहूंगा तत्पर ,,
17/07/2024 3:58 AM
Hari singh Thakur
लखेश्वर बघेल ने किया टलनार में बसन्तरी माता मंदिर का लोकार्पण कहा ,,मैं लोगों की सेवा में हमेशा रहूंगा तत्पर ,,
बकावंड न्यूज– बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के टलनार गांव पहुँचे । जहाँ ग्राम की माता बहनें ने भब्य स्वागत कर पुष्पगुच्छ से भेंट किया। ग्राम प्रमुखो के अनुरोध पर लखेश्वर बघेल ने फीता काटकर नवनिर्मित बसन्तरी माता मंदिर का उद्धघाटन कर माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के प्रति सुख समृद्धि की कामना की
सर्वप्रथम विधायक ने सभास्थल पर लोगों को सम्बोधित करते हुए नवनिर्मित माता मंदिर बनने के उपलक्ष्य में समस्त ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दिया । बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की यह मंदिर बनने से माता गुड़ी में जनसेवा के प्रति लोगों में हर्षउल्लास आना जरूरी हैं। माता का सेवा करना ही मानव जीवन की धर्म हैं । यह सेवा युवाओ को लगाव रखना जरूरी हैं। और हमारे देव संस्कृती को बढ़ावा देना यह एक इंसान का कर्तव्य होता हैं। लखेश्वर बघेल ने कहा की पूर्व में भी टलनार निवासियों के लिए मेरे मन में बहुत ही विश्वसनीय रहे हैं। ज़ब भी मेरी जरूरत पड़ी हैं मैंने सदैव लोगों के लिए सेवा हेतु सदैव तत्पर रहा हूँ आप सभी माता बहनें की अनुरोध को ध्यान में रखते हुए माता गुड़ी स्थल हेतु विधायक निधि से एक बोरिंग देने का घोषणा करता हूँ मेरा काम ही मेरे क्षेत्रवासियों के प्रति सर्वधर्म हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.
Read Also: