बड़को ( रेंगागोंदी )जात्रा में सामिल हुए पूर्व विधायक चंदन कश्यप
14/07/2024 8:16 PM
Hari singh Thakur
बड़को ( रेंगागोंदी )जात्रा में सामिल हुए पूर्व विधायक चंदन कश्यप
माता हिंगलाजिन की पूजा कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की किया कामना ।
बस्तर /भानपुरी — नारायणपुर विधानसभा के पूर्व विधायक चंदन कश्यप के आगमन से गांव मे बहुत ही भव्य रूप से स्वागत किया गया।गांव में भारी हर्षोल्लास की माहौल देखने को मिला।
आपको बता दें कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों ने जात्रा कार्यक्रम का आयोजन रखा था। जिसमें गांव एवं घर की सुख समृद्धि हेतु सेवा पूजा कर कामना किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.