बस्तर न्यूज —लोगों से निलगिरी पेड़ की लकड़ी देने के नाम से एडवांश में पैसे लेकर ठगी करने की शिकायतें परपा निवासी अंकित यादव के खिलाफ मिल रही थी शिकायत कर्ता नरेन्द्र बाबु निवासी हैदराबाद ने अंकित यादव के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराया कि निलगिरी पेड़ की लड़की देने के नाम से एडवांश लेकर लकड़ी नहीं दिया और झुठा निलगिरी पेड़ की लकड़ी की लोड़ ट्रक की फोटो तथा माल का फर्जी बिल वाटशप के माध्यम से भेजकर ठगी किया है कि रिपोर्ट दर्ज होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में शातीर ठग अंकित यादव का खबरी लगाकर पता साजी की गयी। जो अपने टाटा हैरियर गाड़ी में घुमता मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया। जो 1,75,000/-रूपये रकम प्रार्थी से ठगी करना स्वीकार किया। जिससे नगद 40,000/-रूपये और टाटा हैरियर गाड़ी जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी – निरीक्षक- दिलबाग सिंह सउनि0- अजीत सिंह, अविनाश कुमार झा प्र.आर.- प्र0आर0 सुधीर मिश्रा, जोगी लाल बुड़ेक, राकेश सिंह आरक्षक – रविन्द्र ठाकुर, गोबरू राम कश्यप, परमानंद भोयर