सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने धान की समय पर उठाव नही होने से बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को सौपा ज्ञापन ।
3 months ago
07/07/2024 6:17 PM
Hari singh Thakur
सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने धान की समय पर उठाव नही होने से बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को सौपा ज्ञापन ।
बस्तर न्यूज –बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की धान उपार्जन केंद्र के प्रभारियों के द्वारा छ.ग.शासन के द्वारा धान खरीदी हेतु निर्धारित प्रत्येक माफदंडो एवं अनुबंधों का पालन करते हुए ही धान का खरीद का कार्य किया गया छ.ग.शासन के अनुबंध अनुसार निर्धारित समयावधि में केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने के कारण व लम्बे समय तक धान उपार्जन के केंद्रों में रखे रहने के कारण स्वभाविक रुप से होने वाले सुखत की भरपाई उनसे की जाती है जो प्राकृतिक न्याय सिद्धांत के सर्वधा विपरीत है।
बस्तर विधायक ने कहा की धान खरीद संग्रहण एवं उठाव के लिए होने वाली कार्यवाही कार्य प्रणालीयों में भी सभी पक्ष की स्थिति परिस्थितियों पर गौर करते हुए तथा इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए ठोस निर्णय लिया जाये ताकि किसी के खिलाफ अन्याय होने की स्थिति निर्मित ना हो पाये इस प्रकरण को आप स्वतः संज्ञान में लेकर समिति प्रबंधको के निवेदन पर न्याय करें।