हरिहर

Latest Online Breaking News

subscribe our youtube chainal
FM Radio

दरभा मंडल में लाखों के विकास कार्यों का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन

06/07/2024 8:32 PM

Hari singh Thakur

 

दरभा मंडल में लाखों के विकास कार्यों का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन

 ग्राम कामानार में शाला उन्नयन एवं विकास कार्य हेतु किया भूमिपूजन

हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉईन करें : क्लिक करें.

जगदलपुर। बस्तर –जगदलपुर विधायक  किरण देव ने शनिवार की शाम दरभा मंडल में लाखों के विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन कर विकास की गति को आगे बढ़ाया । दरभा मंडल के कामानार में भूमि पूजन पर पहुंचे विधायक किरण देव का ग्रामीण जनों ने पारंपरिक रूप से उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। दरभा मंडल में मुख्यमंत्री अधोसंरचना संसाधन एवं उन्नयन प्राधिकरण मद से प्राथमिक शाला टोपर में अतिरिक्त कक्ष भवन का उन्नयन कार्य का भूमि पूजन लागत 7 लाख ,प्राथमिक शाला भाटागुडा अतिरिक्त कक्ष लागत 7 लाख ,माध्यमिक शाला छिंदबहार अतिरिक्त कक्ष लागत 7 लाख ,प्राथमिक शाला चिंगपाल अतिरिक्त कक्ष उन्नयन लागत 7 लाख ,माध्यमिक शाला धुडमारास अतिरिक्त कक्ष का उन्नयन लागत 7 लाख ,माध्यमिक शाला नेगानर अतिरिक्त कक्ष का उन्नयन लागत 7 लाख,प्राथमिक शाला धुडमारास अतिरिक्त कक्ष का उन्नयन लागत 7 लाख ,प्राथमिक शाला कपकाकपारा अतिरिक्त कक्ष का उन्नयन लागत 7 लाख ,एवं डाढल तरई मे 15वें वित से तराई का जीणोॅद्दार लागत 9.70 लाख ,एनएमडीसी सीएसआर मद से सीसी रोड़ लागत 10 लाख रुपए,प्राथमिक शाला काण्डकीपारा मे शाला मरम्मत कार्य लागत 02 लाख , कुल लगभग 70 लाख रुपए का विकास कार्यों का भूमिपूजन विधिवत किया गया ।
विधायक श्री किरण देव ने भूमिपूजन कार्यक्रम में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण जनों के बीच पहुंचकर बस्तर के पारंपरिक स्वागत व प्रेम स्नेह से मन आल्हादित है । श्री देव ने कहा आप सभी की मांग के अनुरूप गांव में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं विकास अनवरत जारी रहेगा ,मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है ,सड़क, पुल पुलिया पानी ,शाला भवनों का उन्नयन ,व अन्य सभी विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे ।


विधायक श्री देव ने बताया कि दरभा मंडल में कुल 130 बोर की स्वीकृति दी गई है जो की क्षेत्र में अनवरत चालू है । क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या ना हो उसे पर लगातार कार्य किये जा रहे हैं । विकास अग्रसर रूप से कार्य करेगा और पूरे क्षेत्र में चौमुखी विकास होगा । कार्यक्रम के पश्चात एक पेड़ मां के नाम के तहत विधायक श्री किरण देव ने पंचायत भवन में पौध रोपण भी किया ।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री बैदूराम कश्यप ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता नाग ,जनपद सदस्य श्रीमती शांति ,सरपंच ललिता कश्यप ,दरभा मंडल अध्यक्ष फूल सिंह सेठिया ,प्रभारी नीटू भदोरिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष भोला श्रीवास्तव ,महामंत्री श्री हरिप्रसाद ,संतोष बघेल ,गागरा राम ,विष्णु प्रताप एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री पात्रे ,एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

WhatsApp Icon

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031